मुंबई – मुंबई प्रजापती समाज जनसेवा संस्था सीबीडी बेलापूर के तत्वावधान में आयोजित श्रीयादे मंदिर की 22 वीं वर्षगांठ 31 जनवरी को बडे ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा।
इस दौरान सामूहिक मेले के आयोजन मे सांस्कृतिक कार्यक्रम लक्ष्मी आर्केस्ट्रा कांतिलाल प्रजापती के बैनर तले राजस्थान के सुप्रसिद्ध भजन गायक शंकर टाक व दिपिका राव एंड पार्टी द्वारा प्रस्तुतियां दी जायेगी।
इस दौरान विभिन्न प्रकार की चढ़ावे की बोलियाँ बोली जायेगीं इस अवसर पर महाप्रसादी के लाभार्थी ललित कूमार चेलाजी कूआडिया दोलपूरा वालो की तरफ से होगा।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने की तैयारी मे संस्थापक तोलाराम डिडवोणिया, अध्यक्ष वेलाराम रेडवाल, सेक्रेटरी नेमाराम नंदवाणा, कोषाध्यक्ष पुखराज डिडवोणिया, रूपाराम नंदवाणा, एवं फूलाराम नगरिया, संग्रामराम मारोटिया, छगनलाल वरदणा, धनराज थावलिया, रमेश कुमार हलकिया, भीमाराम जाजपूरा, पूनाराम वरदणा, सूखलाल वरदणा, खासाराम वरदणा, भूराराम बेड़ा, रामलाल कूवाडिया, मांगीलाल मोरवाल, चून्नीलाल मेणीया, सूरेश भाणा, प्रकाश वरदणा, बाबूलाल कुंडलवाल, पिराराम कपूपरा, भंवरलाल परलाया, उमेदराम भदेरा, बाबूलाल बेड़ा, अमरलाल कूआडिया, मांगीलाल कूआडिया, भरत सीए, मोतीलाल कूआडिया, भरत बेड़ा, फूलाराम जाजपूरा, अमृतलाल कूआडिया, नेमाराम डिडवोणिया, गणपत जलवणिया, सोहनलाल लूणिया, भगवान कूआडिया, दगलाराम चन्दवाडिया, वेलाराम नगरिया, भवरलाल वरदणा, सहित समाज बन्धु कार्यक्रम को सफल बनाने कि तैयारी मे जूटे हूए है।
इस मेले के अवसर पर विशाल रक्त दान शिविर का आयोजन भी रखा गया है।अधिक से अधिक यूवाओ को रक्त दान मे भाग लेने की अपील की। सफल मंच का संचालन शैतान सिंह राजपूरोहित द्वारा किया जायेगा। यह जानकारी धनराज थावलिया भायदर ने दी है।
——————-
✍ प्रकाश प्रजापती