काला हिरण शिकार केस में सलमान खान दोषी
सैफ, तब्बू, सोनाली और नीलम संदेह के लाभ पर बरी
जोधपुर कोर्ट ने सलमान खान को दोषी करार दिया है। उन्हें 5 साल जेल की सजा 10 हजार की जुर्माना, इस केस में सह आरोपी सैफ अली, तब्बू, सोनाली और नीलम को संदेह के लाभ पर बरी कर दिया गया है। पेशी के लिए ये सभी बुधवार को यहां पहुंच गए थे।तब ये सभी फिल्म ‘हम साथ-साथ हैं’ की शूटिंग के सिलसिले में राजस्थान में थे। सलमान खान और उनके साथियों पर 2 चिंकारा और 3 काले हिरणों (ब्लैक बक) के शिकार का आरोप लगा था। सलमान पर आर्म्स एक्ट के तहत भी केस दर्ज हुआ था।