प्रजापति, कुम्हार, कुमावत महा सम्मलेन 24 को
राजस्थानी प्रजापति श्रीयादे संस्थान मुंबई (mumbai) द्वारा आयोजित प्रजापति, कुम्हार कुमावत समाज (prajapati samaj) का भव्य महा सम्मेलन 2023 का आयोजन रविवार 24 दिसम्बर को मुंबई के उपनगर मीरारोड (mira road) में आयोजित होगा।
सोनम गुजरी देगी प्रस्तुति
विशाल आयोजन में राजस्थान की सुप्रसिद्ध कलाकार सोनम गुजरी (sonam gujari) एंड पार्टी रंगा रंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति देंगे।
आपको बतादें की हर वर्ष के भाती इस वर्ष भी प्रजापति कुम्हार कुमावत महा सम्मलेन (maha sammelan) का भव्य आयोजन होगा जिसमे देश के कोने से बडी संख्या में समाजबंधु उपस्तिथ रहेंगे, भव्य आयोजन को लेकर आयोजन मंडल द्वारा तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है ,
मुंबई के मीरा भायंदर में होगा आयोजित
मीरा भायंदर के सेंट्रर पार्क एसी हॉल )central park hall) में आयोजित इस आयोजन में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम, समाजसेवी भामाशाओं का बहुमान, प्रतिभावान विद्यार्थीयों का सत्कार व गणमान्य अतिथियों का सम्मान किया जायेगा। आयोजन में रक्तदान महादान के तहत विशाल रक्तदान शिविर का भी आयोजन रखा गया है
मंगल मीडिया चैनल पर होगा लाइव प्रचारण
https://www.youtube.com/@mangalmedia.
वही महा सम्मलेन का लाइव प्रचारण मंगल मीडिया चैनल ( @mangal-media ) पर किया जायेगा।
वीडियो न्यूज़ देखें
रिपोर्ट: कैलाश चौधरी (मंगल मीडिया न्यूज़ )