acharya mahashraman mumbai vihar

ज्योतिचरण का मायानगरी मुंबई में आध्यात्मिक प्रवास

मायानगरी मुम्बई (mumbai) के अंधेरी में अध्यात्म का उजाला फैलाने को जैन श्वेताम्बर तेरापंथ धर्मसंघ (terapanth) के ग्यारहवें अनुशास्ता, अध्यात्म जगत के महासूर्य आचार्यश्री महाश्रमणजी (acharya mahashraman) अपनी धवल रश्मियों के साथ पधारे तो अंधेरीवासी प्रसन्नता से झूम उठे।

अंधेरीवासियों ने भव्य जुलूस के साथ अपने आराध्य का अभिवादन किया। उनके द्वारा उच्चरित जयघोष से पूरा वातावरण गुंजायमान हो रहा था। अंधेरी में चार दिन तक आचार्यश्री महाश्रमणजी ज्ञान और अध्यात्म का प्रकाश फैलाएंगे।

रविवार को महातपस्वी आचार्यश्री महाश्रमणजी ने जोगेश्वरी से मंगल प्रस्थान कर मायानगरी मुम्बई के उपनगर अंधेरी की ओर गतिमान हुए तो आचार्य श्री की एक झलक पाने को जन-जन उत्साहित नजर आया।

भाविक भक्तों का रैला

मार्ग में आने वाले श्रद्धालुओं के घरों, प्रतिष्ठानों, व सामाजिक स्थानों पर आचार्यश्री रूकते, मंगल आशीर्वाद प्रदान करते हुए आचार्यश्री जैसे-जैसे आगे बडते जा रहे थे तो वही रास्ते मे लोगों का हुजूम उमडा ता जा रहा था रास्ते में संतों का मिलन भी देखने को मिला जिसमें अंधेरी पश्चिम के श्री चंद्रप्रभ जैन मंदिर के ट्रस्टी अंधेरी संघ के साथ संत अरुण विजयजी का मिलन हुआ।

दो महान संतों का आध्यत्मिक मिलन

आचार्य श्री संघ की विनती को देखते जैन मंदिर में पधारे जहां कुछ देर दोनों महान संतों ने प्रभु जी की स्तुति की उसके बाद संघ की विनती पर मंदिर के उपाश्रय में भी पधारे जहां सभी को मंगल पाठ सुनाया तो वही अंधेरी के मूर्ति पूजक संघ गुरुदेव के पधारने पर उत्साहित दिखे।

आचार्यश्री के आगमन से अंधेरीवासियों का उत्साह भी बडता ही जा रहा था। उत्तर भारत में जहां सर्दी अपना रंग जमाए हुए था तो वही मुम्बई में महातपस्वी के तन से बरसती श्रम बूंदे श्रद्धालुओं को अभिभूत बना रही थी। सभी की भावनाओं को स्वीकार करते वह लोगों पर आशीर्वाद प्रदान करते हुए आचार्यश्री भव्य स्वागत जुलूस के साथ अंधेरी-जुहू एरिया में स्थित ललित कुटिर में पधारे।

अँधेरी में आचार्य श्री चार दिन के प्रवास पर रहेंगे – तो यह थी आचार्य श्री के मुंबई प्रवास पर हमारी विशेष रिपोर्ट वीडियो पर आप अपनी राय कमेंट करके जरूर दे अन्य खबरों के देखते रहिए मंगल मीडिया न्यूज़ चैनल धन्यवाद

रिपोर्ट – अनिल परमार

देखिये स्पेशल रिपोर्ट सिर्फ मंगल मीडिया चैनल पर

https://youtu.be/ppd27ANugm0


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *