मुंबई चातुर्मास स्थल नंदनवन में लगा आस्था का मेला
देशभर में दीपावली का महापर्व उत्साह उमंग के साथ साथ धूम धाम के साथ मनाया गया तो वही मायानगरी मुम्बईवासियों (mumbai) के लिए नववर्ष का यह सुअवसर दुगनी खुशियों से भरा रहा, हो भी क्यों नहीं इसबार उनके आराध्य अणुव्रत अनुशास्ता युगप्रधान आचार्य महाश्रमणजी (acharya mahasharman) का दिव्य दर्शन व् पावन सानिध्य का लाभ लेने का शोभाग्य जो उन्हें मिला, नववर्ष के शुभ अवसर पर आज मुंबई चातुर्मास स्थल नंदनवन (chaturmas mumbai) परिसर भाविक भक्तों से पटा हुआ सा नजर आया
दीपावली महापर्व के बाद नववर्ष की सुरुवात आज आध्यत्मिक और आस्था के जन सैलाब में डुबकी लगाने के लिए भाविक भक्तों का रैला नंदनवन की ओर खींचा चला आरहा था। नंदनवन (nandanvan mumbai) परिसर में स्थित विशाल समवसरण आज सूर्योदय से पूर्व ही खचाखच भरा हुआ नजर आ रहा था। गुजराती नववर्ष के संदर्भ में एक ओर जहां गुजरात के कोने कोने से श्रद्धालु श्रावक श्राविका आज गुरु चरणों में उपस्थित था तो वहीं मुंबईवासी भी बड़ी संख्या में वृहद मंगलपाठ सुनने के लिए लालायित दिखाई दे रहे थे। हजारों श्रद्धालुओं की उपस्थिति से विशाल प्रवचन पांडाल भी छोटा लग रहा था। गुरुदेव ने सूर्योदय की वेला में वृहद मंगलपाठ प्रदान कर सभी को प्रेरणा पाथेय प्रदान किया।
चरणस्पर्श कर हुए निहाल हुए बच्चे
भाविक भक्तों के साथ साथ बच्चो के लिए भी आज का दिन खास रहा,
कल गुरुदेव द्वारा आठ वर्ष तक के बालकों के लिए चरणस्पर्श की अनुमति प्रदान करने के बाद आज हर और बच्चे ही बच्चे नजर आ रहे थे। हर अभिभावक अपने बच्चों को पुज्यवर के चरणस्पर्श कराने हेतु उल्लसित था। तो वही बच्चे भी गुरुदेव के चरणस्पर्श कर उत्साहित नजर आरहे थे।
आस्था के इस जन सैलाब का यह नजारा मन मोहित कर देने वाला था, भाविक भक्त अपने आराध्य की बस एक झलक पाने के आतुर नजर आरहे थे, आचार्यश्री ने भी किसी को भी निरास नहीं किया सभी को मंगल आशीर्वाद प्रदान किया
तो यह थी नंदनवन से हमारी से विशेष रिपोर्ट आपको यह रिपोर्ट कैसी लगी हमें कमेंट करके जरूर बताये – अन्य लेटेस्ट ख़बरों के लिए देखते रहिये
mangal media dot com news
फुल वीडियो कवरेज के लिए जरूर देखें