राजस्थानी फिल्म एसोसिएशन मुंबई की मीटिंग संपन्न
मुंबई / बॉलीवुड व राजस्थानी सिनेमा में कार्यरत फिल्मी कलाकारों की एसोसिएशन राजस्थानी फिल्म एस्से मुंबई की मीटिंग अंधेरी के शंकुन्तला स्टूडियो में संपन्न हुई
अध्यक्ष नीलू वाघेला, कार्यकारी अध्यक्ष सुधाकर शर्मा व सचिव अरविंद वाघेला के अध्यक्षता में संपन्न हुई इस मीटिंग में राजस्थानी सिनेमा से जुड़े कई कलाकारों ने भाग लिया।
चर्चा के दौरान राजस्थानी सिनेमा के विकास के लिए हर संभावित मुद्दे पर चर्चा की गई ताकि किसी भी सूरत में राजस्थानी सिनेमा का विकास को गति प्रदान की जा सके
सभी ने अपने अपने अनुभवों के आधार पर अपने-अपने विचार कमेटी के समक्ष रखे । जिस पर कमेटी ने गहनता के साथ विचार विमर्श कर आगे की रुपरेखा तैयार करने में जुट गए ।
मीटिंग में आये कलाकारों ने पूरा विश्वास जताते हुए कहा की राजस्थानी सिनेमा के विकास का दरवाजा अब जरूर खुलेगा।
मीटिंग में झालावाड़ के निर्माता निर्देशक महावीर राजसंबंध, मदन साल्वी एवं गौरी वानखेड़े संस्था की नई सदस्य बनी।
मीटिंग में प्रवक्ता सन्नी मंडावरा, उपाध्यक्ष रेखा राव, दीनदयाल मूरारका, कोषाध्यक्ष त्रिलोक सरिसिवाला, उषा जैन, दिलीप पटेल, मंझू गंधर्व, विकी हाड़ा, देव मेनरिया, आदित्य गौड़, जगदीश वर्मा, जुगल नायक, चंचल कुमावत के साथ अन्य नए मेहमान भी उपस्थित रहें
रिपोर्ट : मंगल मीडिया ऑफिस डेस्क