रानी – पाली जिले के रानी पंचायत समिति के ढारिया पंचायत के खारडा ग्राम में खारड़ा में श्रीमति नयना बहन जैन एवं श्रीमति सरला बहन जैन ने अपने पीहर खारड़ा में कोरोना महामारी को देखते हुए। ग्राम खारड़ा में खाध्य सामग्री के 50 किट वितरण किया ।

   नयना बहन जैन ने बताया कि अपने पिताजी स्व. हेमराज जी बरलोटा व मातोश्री स्व.कमला बाई बरलोटा के आदर्शों को मानकर गांव में जातिवाद से ऊपर उठकर हमारे पिताजी भी गरीब परिवारों की हमेशा मदद करते थे। उनकी बदोलत आज हम उनकी बेटीयां उनके सपनों को साकार करने के लिए पीहर खारड़ा के लिए हमेशा मानव हित में समाज सेवा के लिए हमेशा तत्पर रहेंगे।
   खारडा में सार्वजनिक स्थान मामाजी मन्दिर पर 50 किट वितरण किया गया। साथ ही नयना बहन और सरला बहन ने गांव में पशुओं के लिए चारे -पानी की भी व्यवस्था की है। इस मौके पर पुरणप्रकाश जैन एवं नयना बहन जैन ने पीहर खारड़ा में सभी को शोशल डिस्टेन्स और घर में सुरक्षित रहने की हिदायत दी।

साथ ही गजेन्द्र सिंह जी डेन्डा ने कहा कि सावधानी ही सुरक्षा है।
इस मौके पर मिडिया प्रभारी मुकेश हिरावत,बाबुलाल, रूपाराम,भबुताराम देवासी,गीता देवी,रतन देवी ,सायरी , अमीचंद गर्ग, दिनेश पालीवाल एवं कई ग्रामीण महिलाएं मोजूद रहे।
✍️  मिडिया – प्रभारी – मुकेश हिरावत

By kailash choudhary

Political news, social issues, live reporting, Research, writing, interviewing, live reporting digital media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *