चारभुजा से देसूरी, आठ किलोमीटर है खतरनाक घाट
अगर आप को चारभुजा से देसूरी (charbhuja to desuri) या देसूरी से चारभुजा आना हो अपनी जान को हथले पर रखकर ही गुजरना होगा, क्योकि रास्ते के में पडता है आठ किलोमीटर का खतरनाक घाट, यानी देसूरी नाल (desuri ghat) जहाँ सड़क हादसे होना अब आम बात हो गई है, अबतक यह 50 से अधिक हादसे हो चुके है जिसमे करीबन 150 से ज्यादा लोगों ने अपनी जान गवाई है, तो वही 300 से अधिक लोग घायल हुए है,
अब तक ले चुकी है कई लोगों की जानें
सड़क की चौड़ाई 6 मीटर से भी कम, एस और एल आकृति के 12 खतरनाक मोड, सड़क किनारे 40 से 50 फीट तक गहरी खाई है. जो हर वक्त वाहन चालकों के लिए दुर्घनाग्रस्त होने का खतरा बना रहता है। अभी हाल ही में चारभुजा (charbhuja) से देसूरी की तरफ आ रही छात्रों से भरी एक स्कूली बस देसूरी नाल के पंजाब मोड़ के पास ब्रेकफेल होने से अनियंत्रित होकर पलट गई। इस दर्दनाक हादसे में तीन छात्राओं ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। जबकि कई छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए ।
Mangal Media News
News Headline
* राजस्थान में मौत का दूसरा नाम है बनी देसूरी नाल
* अब तक ले चुकी है कई लोगों की जानें
* चारभुजा से देसूरी, आठ किलोमीटर है खतरनाक घाट
* जान को जोखिम में डालकर सफर कर रहे वाहन चालक
चारभुजा से देसूरी, आठ किलोमीटर है खतरनाक घाट
देसूरी नाल में वैसे तो कई हादसे हुए लेकिन बडा हादसा 7 सितंबर 2007 में हुआ था जब रामदेवरा जातरूओं का एक ट्रक ब्रेकफेल होकर खाई में पलट गया था। जिसमे एक साथ 89 लोगों की मौत हो गई थी। देसूरी से चारभुजा आठ किलोमीटर लम्बी इस सड़क का निर्माण 1952 में हुआ था तब से लेकर अबतक मरम्मत का काम ही हुआ लेकिन सड़क की चौड़ाई नहीं बढ़ पाई, इस खतरनाक घाट सेक्शन पर एलिवेटेड रोड बनाने की मांग लंबे समय से उठ रही है, लेकिन अभी तक इस पर कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। हाल ही में राज्यसभा सांसद नीरज डांगी ने सदन में इस विषय को उठाते एलीवेटेड रोड बनाने की मांग की थी
देसूरी नाल पर वीडियो न्यूज़ देखें