पिकनिक के लिए जा रही स्कूली बस पलटी
पाली जिले (pali news) के देसूरी नाल में हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे है, आज सुबह स्कूली बच्चों से भरी एक बस हादसे का शिकार हो जाने से बडा हादसा हो गया , प्राप्त जानकारी के अनुसार राछिया, आमेट ( राजसमंद) महत्मागांधी स्कुल के बच्चे पाली के परशुराम महादेव (prashuram mahadev) दर्शन सहित अन्य स्थानों पर पिकनिक के लिए जा रहते थे तभी देसूरी नाल के पंजाब मोड घाटी में बस बेकाबू होकर पलट गई,
बस का ब्रेक फैल होना हादसे का कारण
इस हादसे में अबतक 3 बच्चे की मौत व 25 से ज्यादा बच्चे गंभीर रूप से घायल बताये जा रहे है, घायलों को देसूरी व् चारभुजा के हॉस्पिटलो में भर्ती कराया गया है, हादसे का कारण बस का ब्रेक फैल होना बताया जा रहा है, घटना स्थल पर प्रशासन की टीम राहत और बचाव के कार्य में लगी हुयी है।
स्थानीय लोगो ने बताया की बस का ब्रेक हो जाने से ड्राइवर ने बस को घुमाव के कंट्रोल करने की कोशिस की तब यह हादसा हुआ , लोगों ने बताया की बस पलटने के बाद कुछ फिट तक घसीट टी रही, जिससे बस में बैठे बच्चों को ज्यादा चोटे आई,
बच्चों को पुलिस टीम (pali police) व स्थानीय लोगों की मदद से खिड़की को तोड़कर बाहर निकला गया, बताया जाता है बस स्कुल से निकले से 2 घंटे के बाद यह हादसा हुआ है, हादसे की जानकारी मिलने के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है, वही पुलिस टीम इस हादसे के कारणों का पता लगाने में जुटे हुए है,