खारड़ा से रानी तक रोड मार्ग को किया जारहा है नवनीकरण

रहिवासियों की मांग को देखते हुए स्थानीय विधायक ने इस कार्य को पास करवाकर स्थानीय रहिवासियों को यह सुविधा उपलब्ध कराई है। भाजपा युवा मङल अध्यक्ष जन्म जयसिंह राठौङ ने कहा की खारङा गांव विकास की और निरन्तर प्रयासरत है ।। गांव के विकास के लिए हर संभव प्रयास किये जायेगे। सरपंच कैप्टन किशोर सिंह राठौङ, प्रधान नवरत्न चौधरी, उप प्रधान किशोर सिह राजपुरोहित के प्रयास से रानी जाने वाले मार्ग का निर्माण करवाया जा रहा है ।
प्रेषक- मुकेश हिरावत खारङा