अनाथालय को भेंट की राशन सामग्री

मेघराज धाकड जैन



मुंबई () मुंबई के जाने-माने उद्योगपति मेघराज धाकड जैन (Meghraj Jain) ने अपना 51 वां जन्मदिन अनाथालय के  बच्चों के साथ  बनाकर समाज में एक  अलग ही मिसाल पेश की हैंl


 प्राप्त जानकारी के अनुसार  मंगल ग्रुप के संस्थापक उद्योगपति मेघराज जैन जो मूल रुप से राजस्थान के शिशोदा गांव के हैं उन्होंने अपना  51 वा जन्मदिन (Birthday) बिना शोर-शराबे के मुंबई (Mumbai) के एक  अनाथालय के बच्चों के साथ मनाया  l

मेघराज धाकड जैन


इस दौरान उन्होंने  बच्चों से जुड़ी हुई तकलीफों को जाना और उनके निदान के लिए  हर संभव मदद (Help) की बात कहते हुए  बड़ी मात्रा में राशन सामग्री भेंट की। 



महाराष्ट्र सरकार के मुख्यमंत्री  उद्धव ठाकरे (Udhav Thakare) की अध्यक्षता में  संचालित होने वाली द चिल्ड्रन सोसायटी (The Childern Socity) अनाथालय मानखुर्द मुंबई के खुले प्रांगण में आयोजित संक्षिप्त समारोह के दौरान मेघराज धाकड़ ने अपने जीवन के कई अनुभवों को साझा करते हुए कहा कि इस धरती पर जन्म लेने वाले हर मनुष्य को मूलभूत सुविधाएं मिलना जरूरी हैं और उसकी जिम्मेदारी समाज के संभ्रांत वर्ग पर हैं l

मेघराज धाकड जैन


उन्होंने कहा कि  आज इन बच्चों के बीच आकर मैं खुद अपने आप को बच्चा समझने लगा हूं l   धाकड़ ने इस दौरान मुंबई की विभिन्न रेलवे स्टेशनों से लाकर इस अनाथालय में रखे गए बच्चों की गतिविधियों को जाना और उनकी कहानियों को सुनकर भावुक हो उठे इस दौरान उनकी आंखों से आंसू निकल पड़ेl


 


भारतीय जनता पार्टी ईशान्य मुंबई जिला मंत्री राकेश सुराणा (Rakesh Surana)  के संयोजन में आयोजित इस कार्यक्रम में सुराणा में कार्यक्रम का संचालन करते हुए कहा कि भामाशाह मेघराज धाकड़ जैन अपनी मातृभूमि के लिए भी  तकरीबन आठ करोड़ की लागत से एक विद्यालय का निर्माण कर अपनी मातृभूमि का कर्ज पूरा करने का प्रयास कर रहे हैं। 


जिसमें समाज के अंदर कार्य करने की प्रेरणा प्राप्त होती हैंl


 इस अवसर पर सिख समाज प्रमुख सुरेंद्र सिंह  शुरी भारतीय जनता पार्टी मानखुर्द शिवाजी नगर विधानसभा वार्ड क्रमांक 139 के अध्यक्ष और महामंत्री  शकील खान  आरिफ खान युवा मोर्चा अध्यक्ष सिकंदर शेख अल्पसंख्यक मोर्चा अध्यक्ष रज्जाक खान साकिर हुसैन अंसारी रफिक भाई  खबरें दिन रात के संस्थापक पत्रकार  उपाध्याय जी ज्वेलर्स व्यापारी पंकज  जैन और श्री शर्मा जी धाकड के पारिवारिक मित्र प्रविण हिरण, भगवती लाल धाकड, डोबीवली मनीष पालीवाल केसुली आदी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *