रानी- पाली जिले के रानी उपखण्ड क्षैत्र के ढारिया ग्राम पंचायत के खारड़ा ग्राम में आंगनबाड़ी केंद्र पर एक व दो पर गर्भवती महिलाओं एवं धात्री महिलाओं को राज्य सरकार द्वारा तीन किलो गेहूं वितरण किया गया।
इस मोके पर एएनएम अनुकवर ने गर्भवती महिलाओं एवं धात्री महिलाओं को इम्फ्रा थर्मा मीटर द्वारा कोरोना की जांच की गयी। आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सीता देवी मेघवाल,मन्जु देवी सीरवी,आशा सहयोगिनी ममता त्रिवेदी, पिंकी मालवीय,वरजु देवी मौजूद रहे। यह जानकारी मुकेश हिरावत खारडा ने दी
✍️ मिडिया -प्रभारी – मुकेश हिरावत