देश विदेश आये सैलानी दीवाने हो जाते हैं

  अगर आप में मुंबई में रहते हो या मुंबई के बाहर देश के किसी भी कोने में मुम्बई  यात्रा का मन  बना रहे हैं तो इस समय मुम्बई जरूर आइये ।
   वैसे मुम्बई यात्रा की बात करे तो मुंबई में वैसे तो टूरिस्ट के लिहाज से बहुत से ऐसे मनमोहक पर्यटक स्थल है जिसे  देखने के लिये सैलानी आते हैं और मुम्बई का मनमोहक नजारा देखकर दीवाने हो जाते हैं। तो वही मुम्बई आने पर आप ने  मुंबई में सब कुछ देखा लेकिन काला  घोडा फेस्टिवल नहीं देखा तो आप यात्रा अधूरी रह सकती है ।

तो आईये हम आपको बताते हैं मुंबई में फरवरी महीने में हो रहे काला घोड़ा Kala Ghoda Arts Festival के बारे मे और  क्या होता है ये फेस्टिवल 

 आप को बता दे की काला घोड़ा आर्ट्स फेस्टिवल हर साल 9 दिनों तक चलने वाला फेस्टिवल है। यह हर साल फरवरी के पहले शनिवार को शुरू होता है और 9 दिनों तक चलता है। 
  फेस्टिवल में एंट्री का समय सुबह 10 बजे से लेकर रात 10 बजे तक रहता है। इस फेस्टिवल की बात करे तो इसकी शुरुआत 1999 में हुई थी। इसे देश के सबसे बड़े सांस्कृतिक महोत्सवों में से एक माना जाता है। हर साल इस फेस्टिवल में देश और दुनियाभर से भारी संख्या में लोग  आते हैं। इस फेस्टिवल में कला से लेकर क्राफ्ट, डांस और थियेटर और लिटरेचर संबंधी ऐक्टिविटीज़ कराई जाती हैं। 

  इसके अलावा बच्चों के लिए भी अलग से वर्कशॉप और इवेंट्स कराए जाते हैं।तो वही  खाने-पीने के शौकीनों के लिए भी यहां अलग अलग तरह के व्यंजनो के डिश भी लोगो को खाने को मिलते हैं इसके अलावा  इस फेस्टिवल में जूते, बुक्स, मिटटी के बर्तन, सिल्क साड़ी से लेकर पेपरमेश की चीजें, हाथ से बुने खादी और पर्यावरण की अनुकूल की  चीजें भी खास आकर्षण का प्रमुख केंद्र रहती है । तो वही  इस महा आयोजन की खास विशेषता यह भी हैं की  फेस्टिवल में होने वाले सभी कार्यक्रम  में एंट्री बिल्कुल फ्री  है। तो आप भी अगर मुंबई में है या मुंबई घूमने का मन बना रहे हैं तो आइए और  इस कार्यक्रम को को जरूर देखें।

 रिपोर्ट-अनिल परमार ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *