रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रसिद्ध कलाकार देंगे प्रस्तुतिया
प्रजापति, कुम्हार कुमावत समाज का भव्य महा सम्मेलन 2024 (maha sammelan) का आयोजन रविवार दिनांक 29 दिसम्बर को मुंबई के मीरारोड में आयोजित होगा। जिसमे देश के कोने कोने से हजारों की संख्या में समाजबंधु उपस्तिथ रहेंगे।
आपको बतादें की राजस्थानी प्रजापति श्रीयादे संस्थान मुंबई द्वारा हर वर्ष के भाती इस वर्ष भी 8 वां प्रजापति कुम्हार कुमावत महा सम्मलेन का भव्य आयोजन मीरारोड पूर्व के सेन्ट्रल पार्क हॉल में आयोजित होगा, इस आयोजन में रंगारंग राजस्थानी सांस्कृतिक कार्यक्रम, समाजसेवी भामाशाओं का बहुमान, प्रतिभावान विद्यार्थीयों का सत्कार सहित कई आयोजन होंगे, तो वही आयोजन को लेकर आयोजन मंडल द्वारा तैयारियां जोर सोर से की जारही है,
हर वर्ष आयोजित होने वाले इस महा सम्मलेन को लेकर लोगों में काफी उत्साह रहता है, राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र व अन्य राज्यों से जनप्रतिनिधियों सहित बडी संख्या में समाजबंधु इस आयोजन में विशेष तौर पर उपस्तिथ रहते है,
अबकी बार आयोजन में राजस्थान के सुप्रसिद्ध सिंगर बल्ली मोहनवाडी, पूजा डोटासरा व खाटू सपेरा एंड पार्टी रंगारंग राजस्थानी सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति देंगे। तो वही आयोजन का लाइव प्रचारण मंगल मीडिया चैनल पर किया जायेगा।
अन्य खबरे भी देखे……