हजारों लोगो ने किया अनोखा आंदोलन..
चार जिला से हजारों भूमिपुत्र ने मानवी चेन का आयोजन किया ।
डोंबिवली । नवी मुंबई अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट को दि.बा.पाटील (DB Patil) इनका नाम दिया जाए इसलिये आज ठाणे, रायगड, पालघर जिला में मानवी चेन का आयोजन हजारों लोगो की उपस्थिति में 27 गाव सर्व पक्षीय हक्क संरक्षण संघर्ष समिति ने किया ।
27 गाव सर्व पक्षीय हक्क संरक्षण संघर्ष समिती के पदाधिकारी गुलाब वझे ने कहा कि आज के आयोजन में सभी ने भाग लिया । समिती की भूमिका स्पष्ट सरकार तक हमने पहुँचाई है । फिर भी सरकार इस पर कोई ठोस कदम नही लेती तो आगामी 24 जून को सिडको पर मोर्चा निकालने की भी पूरी तैयारी हो चुकी है ।
भाजपा के ज्येष्ठ नेता, पूर्व मंत्री जगन्नाथ पाटील (Jagnath Patil) बोले कि हमने राज्य सरकार को हमारी मांग का पत्र भेजा है । राज्य सरकार निर्णय लेकर केंद्र को भेजे । आज चार ही जिला में मानवी चैन का आयोजन हुआ उसके लिए सभी का आभार भी पाटिल ने व्यक्त किया । इस बाबत राज्य सरकार से किसी भी तरह का अभी तक कोई निर्णय आया नही है ।
शिवसेना कि ओर से एयरपोर्ट को शिवसेना प्रमुख बालासाहेब ठाकरे (Bala Saheb Thakre) का नाम देने की मांग हो रही है उसके लिए हमारा कोई विरोध नही परन्तु हमारी मांग पर विचार किया जाए । प्रकाश म्हात्रे महाराज बोले, बाळासाहेब ठाकरे के नाम पर हमारा आदर है । लेकिन भूमिपुत्र को प्राधान्य दिया जाए । इस वजह से दि. बा. पाटील का नाम दिया जाए । कॉग्रेस नेता नाना पटोले ने मुख्यमंत्री को पत्र भेजा हुआ है । शरद पवार भी दि.बा.पाटील के नाम को प्राधन्य देंगे ऐसा विश्वास समिति ने व्यक्त किया । इस प्रसंग पर भाजपा नेता तथा पूर्व मंत्री जगन्नाथ पाटील, समिती के पदाधिकारी गुलाब वझे, मनसे विधायक राजू पाटिल, गंगाराम शेलार, संतोष केणे, पूर्व नगरसेवक निलेश राजन आभाले, विसु पेडणेकर, संदीप पुराणिक अर्जुन चौधरी, भास्कर पाटील, गजानन मांगरूलकर, नंदू म्हात्रे, दत्तात्रय वझे, रंगनाथ ठाकूर, वसंत पाटील, 14 गाव विकास समिती के पदाधिकारी लक्ष्मण पाटील आदी ने मानवी चैन में भाग लिया ।
#navimumbaiairport
#dbpatilairport