Rajasthan Election 2023: Marwar Junction assembly

मारवाड़ जंक्शन में किसकी होगी जीत

BJP Vs Congress I opinion poll

राजस्थान में चुनावी बिसात बिछ चुकी है और राजनीतिक दल अपने-अपने चुनावी अभियान में जुट भी गए हैं. बात करें पाली (pali) जिले की तो यहां चुनाव को लेकर खासी सरगर्मी देखी जा रही है. जिले के तहत 5 विधानसभा सीटें पडती हैं और पिछले चुनाव में कांग्रेस का यहां खाता तक नहीं खुला था. जबकि यहां पर 4 सीटों पर बीजेपी को जीत मिली तो एक सीट पर निर्दलीय प्रत्याशी ने जीत अपने नाम की थी.

अब बात करे जिले की सबसे हॉट सीट माने जाने वाली मारवाड़ जंक्शन विधान सभा सीट (marwad junction vidhan sabha seat) की तो पिछली बार भाजपा ओर कांग्रेस (BJP Vs Congress) की चुनावी गणित को धता बताते हुए निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव जीतने वाले खुशवीर सिंह इस बार कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड रहे हैं, जबकि बीजेपी से तीन बार के विधायक और पिछले चुनाव में महज 251वोटों से चौथी बार विधायक बनते बनते रह जाने वाले केसाराम चौधरी को भाजपा ने अपना उम्मीदवार बनाया है, यानि पिछली बार की तरह इस बार भी दोनों वही उम्मीदवार आमने सामने होंगे बस फर्क सिर्फ इतना है की पिछले चुनाव में वर्तमान विधायक खुशवीर सिंह जोजावर निर्दलीय उम्मीदवार थे इस बार वो कॉंग्रेस पार्टी के उम्मीदवार के तोर पर चुनावी रण में है, यानि भाजपा और कांग्रेस पिछले चुनाव में हुई गलतियों से सबक लेते हुए नई रणनीति के साथ चुनावी मैदान में उतरी है,

बात करे 2018 के चुनावी परिणाम की तो यहां पर चुनाव बेहद उतार-चडाव और कांटेदार रहा था. निर्दलीय उम्मीदवार खुशवीर सिंह को तब 58,921 वोट मिले थे, तो वही बीजेपी के केसाराम चौधरी के खाते में 58,670 वोट आए. कांग्रेस यहां पर 21,037 वोटों के साथ तीसरे स्थान पर रही थी . अंतिम दौर तक चले मतगणना में खुशवीर सिंह को जीत मिली. उन्होंने महज 251 मतों के अंतर से यह बडी जीत हासिल की थी .

  • खुशवीर सिंह 58,921 वोट
  • केसाराम चौधरी 58,670 वोट
  • जसाराम चौधरी 21,037 वोट

तब के चुनाव में मारवाड़ जंक्शन सीट पर कुल 2,67,265 वोटर्स थे जिसमें पुरुष वोटर्स की संख्या 1,39,942 थी तो महिला वोटर्स की संख्या 1,27,318 थी. इसमें कुल 1,61,804 वोटर्स ने वोट डाले यानि वोटों का परसेंट 61.6 प्रतिशत रहा,

अब बात करते है की अबकी बार कौन बनेगा मारवाड़ जंक्सन विधान सभा सीट का सरताज तो जातीय मतगणना के अनुसार देखें तो इस सीट पर सीरवी समाज के वोट निर्णायक माने जाते है, पिछली बार कांग्रेस ने सीरवी समाज के जसाराम चौधरी को टिकट देकर भाजपा का गणित बिगाड दिया था तो अबकी बार भाजपा की कोशिश रहेगी की पिछली बार महज 251 वोटों से मिली हार को अब जीत में कैसे तब्दील करना है, वही कांग्रेस भी पिछले चुनाव में प्रबल दावेदार को टिकट ना देने की भूल को सुधारते हुए वर्तमान विधायक खुशवीर सिंह को चुनावी रण में उतारकर बडा दाव चला है. यानि यह तय है की मारवाड़ जक्सन विधान सभा सीट पर इसबार दोनों ही पार्टियों में काटें की टक्कर रहने वाली है,

राजस्थान में मतदान 25 नवंबर को होगा और परिणाम रविवार 3 दिसंबर को आएगा
अब देखना होगा की जनता जनार्धन किसका साथ देती है यह आने वाला वक्त ही बताएगा तब तक आप देखते रहिये मंगल मीडिया न्यूज़ चैंनले – धन्यवाद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *