गांववासियों ने जलझूलनी एकादशी के मौके पर खुशहाली और अच्छी बारिश की कामना 


   राजसमंद के बामनटूकडा पंचायत के आरवाडा गांववासियों ने जलझूलनी एकादशी के मौके पर खुशहाली और अच्छी बारिश की कामना को लेकर तीन सौ पचास साल पुराने शिव मंदिर मे 120 घण्टे की अखण़्ड रामधुन का आयोजन किया है। 

    इस रामधुन मे लगातार पांच दिन तक भजन और धुनों की ध्वनि जारी रहेगी। समस्त गांववासियों द्वारा किये गये इस आयोजन मे सभी उम्र और वर्ग के लोग भाग ले रहे है। दो-दो घण्टों की पारी मे पंहुचकर नाचते-गाते हुए भगवान का नाम ले रहे है। धुन के दौरान युवतियां और महिलाओं सहित पुरुष भी नाचते हुए धुन की लय से लय मिलाते हुए मनोहारी नजारा पेश करते है।  पहली बार आयोजित हुए इस धार्मिक कार्यक्रम मे भाग लेने के लिये आसपास गांवों के लोग भी पंहुच रहे है। कल देवझूलनी एकादशी के मौके पर इसका समापन किया जायेगा और परसों महाप्रसादी का आयोजन होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *