राजस्थानी फिल्म एसोसिएशन का दिवाली स्नेह मिलान समारोह सम्प्पन 

————————————————————————–

    मुंबई।  राजस्थानी फिल्म एसोसिएशन मुंबई द्वारा आयोजित प्रथम दीपावली स्नेह सम्मलेन बोरीवली के सोडावाला लेन में आयोजित हुआ।  जिसमे फ़िल्मी पर्दो पर धूम मचाने वाले फिल्मकलाकर, संगीतकार, निर्माता, निर्देशक, केमरामेन, लेखक सहित राजस्थान व् हिंदी फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े कई जाने माने फिल्मी सितारे अपने परिवार के साथ समारोह में पहुंचे।

       प्रायोजक मनमोहन गुप्ता ने कहा की ऐसे आयोजनों से संगठन को मजबूती मिलती है इस तरह के आयोजन हर साल होने चाहिए।  
    मिडिया प्रभारी कैलाश चौधरी ने बताया की  समारोह का आगाज मुख्य अतिथियों द्वारा दिप प्रज्वलित करने के साथ हुआ ततपश्चात  रेखा राव ने अपनी मधुर आवाज में  केसरिया बालम पधरोनी म्हारे देश गीत के साथ मनोरजन कार्यक्रम की सुरुवात की उसके बाद अन्य कलाकारों ने अपनी  रंगारंग प्रस्तुतिया देकर माहौल को ख़ुशनवा बना दिया।  

    समारोह में एक दूसरे से गले मिलते फिल्मी सितारों को देखकर ऐसा लग रहा था जैसे सितारे ज़मीन पर आगये।  एकता का सन्देश देता इस सम्मेलन में अपनो से बिछड़े फिल्मकारों को नम आखों से श्रद्धांजलि भी दी।  
     इस मौके पर एसोसिएशन की संस्थापक नीलू वाघेला, कार्यकारी अध्यक्ष सुधाकर शर्मा, सचिव अरविन्द वाघेला, कोषाध्यक्ष त्रिलोक सिरसिरेवाल, प्रवक्ता सन्नी मंडावरा सहित मनमोहन गुप्ता, रेखा राव, उषा जैन,  करमवीर चौधरी, गौरी वानखेड़े, विक्की हडा, सुनील कुमावत, राजेश मंडलोई, नेहाश्री, , दुर्गाराम चौधरी,दीनदयाल मुरारका, सचिन चौबे, निषेद सोनी, दिनेश्वर माली, वीआईपी, रवि जैन, ज्योति, रितिका श्रीवास्तव, माहि अग्रवाल, श्रवण जैन, रीना खन्ना, आदित्य शेखावत, नरेश पुरोहित, मनीष शाह, मीरा अग्रवाल आदि मौजूद रहे।  

By kailash choudhary

Political news, social issues, live reporting, Research, writing, interviewing, live reporting digital media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *