संस्था के कार्यकारी अध्यक्ष सुधाकर शर्मा एवं संस्था के सचिव अरविंद कुमार वाघेला की मौजूदगी मे. बॉलीवुड सिंगर मोहम्मद अजीज़ को श्रद्धांजलि अर्पित की ।
प्रवक्ता सन्नी मंडावरा ने बताया की इस कार्यक्रम में मोहमद अज़ीज़ के परिवार से उनकी बेटी सना अज़ीज़ के साथ सभी भाई बहन पहुंचे
इस मोके पर उनके परिवार के साथ साथ कई लोग भावुक होगए
मशहूर गायक जावेद अली, संगीतकार कुलदीप सिंह, सुनील पाल, संगीतकार दिलीप सेन, पामेला जैन, नवीन शिवराम, श्याम जावड़ा, गायक पार्वती खान लेखक निर्देशक रहीम सैय्यद सभी ने अपने साथ के अनुभव व्यक्त किये और नम आँखों से मोहमद अज़ीज़ को याद किया ।
अरविंद कुमार एवं सुधाकर शर्मा ने सना मोहम्मद को संस्था की तरफ़ से हर प्रकार की मदद का आश्वासन दिया और अपनी आगामी फ़िल्म “टाइगर ओफ़ राजस्थान” में गाने के लिए भी आस्वाशन दिया ।
संस्था से कई नए लोग जुड़े जिसमें राजस्थान से आए निर्माता और निदेशक उषा जैन, श्रवण जैन के साथ महिशंकर अग्रवाल लेखक विकी राणा, गायक सुरीन भट्ट, अदाकार रीना खन्ना, प्रमुख थे ।
इस कार्यक्रम में संस्था कोषाध्यक्ष त्रिलोक सिरसिरेवाल , संगठन मंत्री सुभाष चपलोथ, उपाध्यक्ष रेखा राव, सह कोषाध्यक्ष जास्मिन वाघेला, सह प्रवक्ता राजेश मंडलोई, सह संगठन मंत्री विकी हाड़ा के साथ निर्माता पी के वाघेला, रवी जैन, करमवीर चौधरी, आदित्य ग़ौर, मुकेश टाँक, निशान्त भारद्वाज, आदित्य शेखावत, मनीष शाह, आदि की उपस्थिति थे