मुंबई / फिल्म उद्योग में कार्यरत फिल्म कलाकारों की प्रतिसिष्ट संस्था राजस्थानी फिल्म एसोसिएशन मुंबई की सर्व सामान्य मीटिंग मुंबई के अँधेरी में संपन्न हुयी जिसमे फिल्म उद्योग व् समिति से जुड़े कई मुद्दों पर विचार विमर्श किया गया।
मीटिंग में राजस्थानी फिल्म एसोसिएशन मुंबई के कार्यकारिणी समिति के चुनाव को लेकर प्रमुख्ता से विचार विमर्श किया गया।
सचिव अरविंद कुमार वाघेला की अध्यक्षता में संपन्न हुई इस मीटिंग में कार्यकारणी समिति का चुनाव 26 एप्रिल 2020 को कराये जाने का निर्णय लिया गया। वही इच्छुक उम्मीदवार अपना फॉर्म 26 फरवरी 2020 तक जमा करवा सकेंगे। और 26 मार्च 2020 तक फॉर्म वापस ले सकेंगे।
प्र वक्ता सन्नी मंडावरा ने बताया की चुनाव को लेकर जल्द ही चुनाव समिति का गठन किया जायेगा जिससे पारदर्शिता से चुनाव संपन्न कराया जा सके। मीटिंग में फिल्म जगत के कई जाने माने फिल्म कलाकार मौजूद रहे।
Office des: