मायानगरी मुम्बई में हुआ पिरोसा का भव्य स्वागत।
Mumbai के मालाड वडेर में धर्मगुरु पिरोसा गोपालसिंह परमार साहब के आगमन पर भव्य बधावणा, विशाल धर्मसभा और भजन संध्या का आयोजन हुआ। इस अवसर पर भव्य बधावणा, विशाल धर्मसभा और भजन संध्या का आयोजन किया गया, जिसमें मुंबई और आसपास की वडेरों से सीरवी समाज के हजारों श्रद्धालु शामिल हुए।

पिरोसा के स्वागत में उमड़ा सीरवी समाज
धर्मगुरु पिरोसा (pirosa gopal singh parmar) साहब के स्वागत में भव्य शोभायात्रा निकाली गई, जिसमें श्रद्धालुओं ने पारंपरिक गणवेश में नृत्य कर यात्रा की शोभा बढ़ाई। ढोल-नगाड़ों की गूंज और धार्मिक जयकारों से पूरा माहौल भक्तिमय हो उठा।

आयोजन के दौरान धर्मगुरु पिरोसा साहब ने अपने प्रवचनों के माध्यम से समाज को एकता, प्रेम और सद्भाव का संदेश दिया। उन्होंने समाज के उत्थान, शिक्षा और आध्यात्मिकता को बढ़ावा देने पर बल दिया।
मलाड वडेर के बाद पिरोसा दहिसर बडेर में पधारे, दहिसर में गुरु भक्तों ने शानदार ढोल नगाड़े के साथ स्वागत किया। दहिसर में बड़ी संख्या में सीरवी समाज के लोग मौजूद रहे
