होली महोत्सव की तैयारियां में जुटे प्रवासी
Mumbai/ राजस्थान प्रवासी संघ घाटकोपर द्वारा आयोजित हर वर्ष के भाति इस वर्ष भी 36 कोम होली महोत्सव का आगाज आचार्य अत्रे मैदान पंतन गर घाटकोपर ईस्ट मे 2 मार्च 2018 शुक्रवार को होगा। राजस्थानी सस्कृति से सरोबर इस महोत्सव में मेवाड़ की पारम्परिक वेशभूषा से ढोल, थाली, मादल , झालर की मधुर धुन पर गेर नृत्य का त्रिवेणी संगम मुख्य आकर्षण का केंद्र रहेगा। साथ में बहेगी राजस्थानी होली फोग गाने की सरिता जिसमे राजस्थान के महशुर कलाकार देवेन्द्र रामावत म्यूजिकल ग्रुप द्वारा बाड़मेर के गायक चम्पे खाँ जोधपुर की हेमलता वैष्णव, , ब्यावर की काजल, जयपुर से मोहित राठौर, भीलवाडा से सुरेश सेन, कमलेश सिंह सिसोदिया मेवाड,दिल्ली से विषेश नृत्यांगना नेहा मलहोत्रा, द्वारा राजस्थानी परम्परा के फागोत्सव एवं रंगारंग साँस्कृतिक प्रोग्राम की रंगारंग प्रस्तुतियां खास रहेगी।
कार्यक्र्म की सुरुवात दोपहर 1 बजे से आयोजन का मुख्य आकर्षण मेवाड़ की पारम्परिक वेशभूषा से ढोल, थाली, मादल , झालर की मधुर धुन पर गेर नृत्य का त्रिवेणी संगम होगा
आयोजन के मुख्य अतिथि होंगे महाराष्ट्र पोलीस के
आई जी – केशर खालीद
