होली महोत्सव की तैयारियां में जुटे प्रवासी
Mumbai/ राजस्थान प्रवासी संघ घाटकोपर द्वारा आयोजित हर वर्ष के भाति इस वर्ष भी 36 कोम होली महोत्सव का आगाज आचार्य अत्रे मैदान पंतन गर घाटकोपर ईस्ट मे 2 मार्च 2018 शुक्रवार को होगा। राजस्थानी सस्कृति से सरोबर इस महोत्सव में मेवाड़ की पारम्परिक वेशभूषा से ढोल, थाली, मादल , झालर की मधुर धुन पर गेर नृत्य का त्रिवेणी संगम मुख्य आकर्षण का केंद्र रहेगा। साथ में बहेगी राजस्थानी होली फोग गाने की सरिता जिसमे राजस्थान के महशुर कलाकार देवेन्द्र रामावत म्यूजिकल ग्रुप द्वारा बाड़मेर के गायक चम्पे खाँ जोधपुर की हेमलता वैष्णव, , ब्यावर की काजल, जयपुर से मोहित राठौर, भीलवाडा से सुरेश सेन, कमलेश सिंह सिसोदिया मेवाड,दिल्ली से विषेश नृत्यांगना नेहा मलहोत्रा, द्वारा राजस्थानी परम्परा के फागोत्सव एवं रंगारंग साँस्कृतिक प्रोग्राम की रंगारंग प्रस्तुतियां खास रहेगी।
कार्यक्र्म की सुरुवात दोपहर 1 बजे से आयोजन का मुख्य आकर्षण मेवाड़ की पारम्परिक वेशभूषा से ढोल, थाली, मादल , झालर की मधुर धुन पर गेर नृत्य का त्रिवेणी संगम होगा
आयोजन के मुख्य अतिथि होंगे महाराष्ट्र पोलीस के
आई जी – केशर खालीद
आयोजन के मुख्य अतिथि महाराष्ट्र पोलीस के आई जी केशर खालीद, नाईस इन्सुरेंस डायरेक्टर गणपत भाई डागलिया, राकेश भाई बाफना, मुकेश भाई टाँक, भरतसिंह चुण्डावत, बाबुलाल गांधीमुथा, सुमेरमल सुमडीया, के साथ कई वरिष्ठ अतिथिगण शिरकत करेगे। कार्यक्रम मे मेवाड , मेवल, छप्पन, वागड, मारवाड़ के मुंबई निवासी 36 कोम की उपस्थिति रहेगी। आयोजन समिति ने बताया की प्रवेश नि शुल्क रखा गया है सुरक्षा की दृष्टि से आयोजन स्थल पर विशेष कमांडो को तैनात किये जाऐगे आयोजन को यादगार बनाने के लिए संघ के विजयचंद उर्फ विजुशाहा धुरावत झाडोल, फुलचंद गोटी सिसोदिया का गुडा , देवेन्द्र कुमार लोढा धोईन्दा ,सुरेश राठौड़ रिछेड़ , वरदीसिंह खरवड पिपड, बाबुलाल राठौड़ चारभुजा , वरदी सिंह सिसोदिया रिछेड़ ,फतह सिंह सोलंकी पोदावली , जीतु भाई मेहता पिपलांत्री , डालचंद प्रजापत थुरावड , डाल सिंह दसाणा रिछेड़ ,सुरेश सिघंवी सांचौर , कन्हैयालाल धुरावत विक्रोली, सहित अन्य कार्यकर्ता तैयारियां में लगे हुए है।