तमिलनाडु कोयम्बटूर के भामाशाह श्रीमान कानाराम जी सुपुत्र अन्नाराम जी सीरवी काग मरुधर में गांव धुलकोट बेरा छोटा बेरा प्रतिष्ठान सरस्वती फाइनान्स  नरसीनायकमपालयम कोयम्बटूर द्वारा क्रिकेट कबड्डी ओर फुटबॉल की टीमो को स्पॉन्सर जर्सी सीरवी स्पोर्ट्स क्लब क्रिकेट तामिलनाडु  व सीरवी सपोर्टस क्लब कबड्डी तामिलनाडु टीम के कप्तान और फुटबॉल टीम के कोच दुर्गाराम सीरवी को 35000 रूपये की राशि जर्सी के रूप में भेट दी  गई। 

   आज दिनांक 21 दिसम्बर वार शुक्रवार को सायं 5 बजे कानाराम जी के प्रतिष्ठान पर  दुर्गाराम सीरवी को 35000 रूपये की राशि जर्सी के रूप में भेट दी गई।  हाल ही में कानाराम जी सीरवी का सुपुत्र दिनेश सीरवी TNCA बोर्ड तमिलनाडु में लीग मैच वर्तमान में खेल रहा है और पिछले 2 सालों से दिनेश सीरवी ने हर प्रतियोगिता  कार्यक्रम में शानदार प्रदर्शन व उम्दा खेल दिखा रहा है। दिनेश का उम्दा खेल से  प्रेरित होकर पिता श्रीकानाराम जी  ने इस बार 3 टीमो को भामाशाह के रूप में 35000 रूपये जर्सी के रूप में देकर खिलाड़ियों का मनोबल बढाया। 

   इस मौके पर  भंवरलाल जी चोयल, नरेंद्र जी सीरवी ओर क्रिकेटर  दिनेश सीरवी थे। इससे पहले उन्होंने कहा की समाज के हर मां बाप को अपने बच्चों को समाज की हर प्रतियोगिता में प्रोत्साहित करना चाहिए और आगे बढने में सहयोग करना चाहिए ताकि समाज का बच्चा राष्ट्रीय स्तर व अंतरास्ट्रीय स्तर पर खेल सके। 
   कानाराम सीरवी जैसे भामाशाओ को सीरवी समाज के खेल क्षेत्रों में खिलाडियों का मनोबल बढाने के आगे आना चाहिए और खिलाडियों की हरसम्भव इस तरह की मदद करनी चाहिए। दुर्गाराम सीरवी ने बताया की यह तीनों टीमों के खिलाडी राजस्थान सोजत ‌अखिल भारतीय सीरवी महासभा एवं प्रांतीय महासभा राजस्थान के तत्वाधान में तृतीय खेलकूद प्रतियोगिता सीरवी नवयुवक मण्डल परगना समिति सोजत एवं सीरवी नवयुवक मण्डल अटबड़ा की ओर से आयोजित खेल महासंग्राम 2018 में भाग लेने जाएगी।

– मनोहर सीरवी राठौड़ कर्नाटक मैसुरु

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *