सूरेश लौहार एण्ड पार्टी करेगी भजन संध्या का आगाज गांव मे निकलेगी भव्य शोभायात्रा
राजसमंद – क्षेत्र के समीपवर्ती गांव बानिया टूकड़ा की धन्य धरा आयोजक समस्त ग्रामवासी बनिया टूकड़ा के तत्वावधान 3 अप्रेल रात्री 8 बजे से एक शाम वणेकड़ माताजी के नाम विशाल भजन का आयोजन होगा।
इस विशाल भजन संध्या मे किशोर राव म्यूजिक ग्रूप नाड़ोल (बांता) के बैनर तले राजस्थान के सुप्रसिध्द भजन गायक सूरेश लौहार एण्ड पार्टी जालोर व हैमराज गोयल पाली व ड़ासर राजूमाली सोजत रोशन रंगीला पाली दिपिका मेवाड़ी राधिका मेवाड़ी व जादूगर जेपी मारवाड़ी सहित व दिल्ली की विभिन्न झांकीयो व राजस्थान के कई जाने माने सूप्रसिध्द व अन्य कलाकारो द्वारा भक्तिमय अपनी मनमोहन भंजनो की प्रस्तुतिया दी जायेगी। आयोजक ग्राम वासिओ द्वारा बताया गया है की इस विशाल मेले व भव्य भंजन संध्या आयोजन को लेकर के पूरे ग्रामवासी व यूवा तैयारियो मे जूटे हूए है उच्च व्यापक स्तर पर तैयारी कि जा रही है।
=============== =============== ===============
निकलेगी भव्य शोभायात्रा
——————————————————————————
इस अवसर पर बैण्ड बाजा हाथी घोडा ऊट व ढोल नगाड़ा के साथ विशाल शोभायात्रा निकलेगी। शोभायात्रा गाव के प्रमूख मार्ग से होते हुए वणेकड़ मां के दरबार मे पहुंचेगी।
दो दिवसीय मेले व भजन संध्या लेकर के तैयारिया जोरो पर
इस मेले व भजन संध्या आयोजन को लेकर के सफल बनाने की तैयारी मे नवयुवक व समस्त बानिया टूकड़ा ग्रामवासी तैयारियो मे लगे हूए है।
मेले व भजन संध्या को लेकर ग्रामीणो मे काफी खासा उत्साह है। बानिया टूकड़ा वणेकड़ माताजी के दरबार मे पूर्व रूप से तेयारिया चल रही है। एंव 3 अप्रेल रात्री 8 बजे से सूरेश लौहार व हैमराज गोयल एण्ड पार्टी सहित अपनी स्वर: लहरिया बिखरेगें।
……………..
Report by: प्रकाश प्रजापती (पत्रकार)