बॉलीवुड की बेहतरीन अदाकारा श्रीदेवी की रहस्यमयी मौत के बाद नित नयी खबरे आरही है , पहले हार्ट फेल, शराब का नशा, फिर बाथ टब और अभी अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद का नाम इस में जुड़ गया है ,
भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने सनसनीखेज दावा किया है।
स्वामी ने श्रीदेवी की हत्या की आशंका जताई है। उन्होंने अंडर वर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम से अभिनेत्रियों के रिश्ते का जिक्र करते हुए कहा कि दाऊद इब्राहिम का हाथ इस में होसकता है।
फॉरेंसिक रिपोर्ट में शराब पीने की बात पर स्वामी ने कहा, ‘श्रीदेवी ने कभी हार्ड लिकर (शराब) नहीं पी, फिर यह कैसे संभव ? क्या उन्हें जबरन शराब पिलाई गई? सीसीटीवी को लेकर उन्होंने सवाल खड़े किये , उन्होंने कहा की वो होटल के कमरे में अकेली थी इसीलिए सीसीटीवी फुटेज से पता चल जाता , पर अभी तक उसके बारे कोई रिपोर्ट नहीं है ,
अचानक श्रीदेवी की मौत की खबर मीडिया में आ गई कि हार्ट फेल होने की वजह से उनका निधन हो गया, जैसे कि यह सब पहले से प्लान हो। ऐसा मुझे लगता है ।
फॉरेंसिक रिपोर्ट के खुलासे के बाद श्रीदेवी की मौत पर रहस्य और गहरा गया है। रिपोर्ट में कहा गया है कि उनकी मौत पानी से भरे बाथटव में डूबने से हुई है। पहले खबरे आयी थी की उनकी मृत्यु कार्डियक अरेस्ट की वजह से हुई है।बाद में सामने आया कि मौत से पहले उन्होंने शराब पी रखी थी,
बाथटब में डूबने से मौत कोई पचा नहीं पा रहा है।
हालांकि यह जांच का विषय है। लेकिन जानकारों का मानना है की सिर्फ 2-3 फिट के बाथटब में डूबसे से मौत कैसे संभव है, श्रीदेवी हार्ड ड्रिंक्स (शराब) नहीं लेती थीं, तो यह कैसे संभव है की वो अपने आप को ही नहीं संभाल पायी , ऐसे बहुत से अन्सुले सवाल सब के जहन में है , हालांकि अभी जाँच पूरी नहीं हुयी है , आने वाले कुछ दिनों और भी कई रहसियों से पर्दा उठ सकता है I