मुंबई व् राजस्थान के फ़िल्मकार होंगे शामिल
—————————— ———————–
मुंबई / राजस्थानी फिल्म इंडस्ट्रीज के फिल्मकलाकरों की संस्था राजस्थानी फिल्म एसोसिशन मुंबई का प्रथम दीपावली स्नेह सम्मलेन 20 नवम्बर को बोरीवली में आयोजित होगा।
असोसिएशन के मिडिया प्रभारी कैलाश चौधरी ने बताया की राजस्थान से लेकर मुंबई फिल्म जगत में कार्यरत फ़िल्मकार इस सम्मेलन में शिरकश्त करेंगे। जिसमे राजस्थान की स्टार कलाकार नीलू वाघेला (भाभो), सिंगर रेखा राव, राजा हसन, अभिनेता अरविन्द वाघेला, संगीतकार सुधाकर शर्मा व् जाने माने फिल्म प्रोडूसर, डारेक्टर, एक्टर, कैमरामैन, संगीतकार, टेक्निशन सहित अन्य कई फ़िल्मी हस्तिया शामिल होगी।
प्रवक्ता सन्नी मंडावरा ने बताया की इस सम्मलेन में सांस्कृतिक कार्यक्र्म, सम्मान समारोह के साथ स्नेह भोज का आयोजन किया गया है, सोडावाला लेन, बोरीवली में आयोजित इस आयोजन को लेकर पूरी तैयारियां की जा रही है, सफल आयोजन को लेकर अलग अलग टीम बनाकर आयोजन की व्यवस्था बनाने की जिम्मेदारी दी गई है। असोसिएशन के कोषाध्यक्ष त्रिलोक सिरसिरेवाल ने बताया की इस तरह के आयोजन हर साल होने चाहिए ताकि एक दूसरे को मिलने का मौका मिल सके।