diwali kab hai

दीवाली लक्ष्मी पूजा शुभ मुहूर्त

इस साल दिवाली की तारिक को लेकर लोगों में काफी कंफ्यूजन बना हुआ है. दीपावली (diwali) इसबार 12 को है या 13 को, कब मनाई जाएगी दिवाली,

आज हम आपको बताते है दीपावली (diwali 2023) की सही तारीख और साथ ही लक्ष्मी पूजा का शुभ मुहूर्त के बारे में विस्तार से .
दिवाली का त्योहार भारतीय संस्कृति का गौरव है, क्योंकि दीपावली को अंधकार पर प्रकाश की जीत माना जाता है. ब्रह्म पुराण कहता है कि कार्तिक अमावस्या की आधी रात में लक्ष्मी उन लोगों के घर भ्रमण करती हैं जहां साफ-सफाई, शांति और प्रकाश हो, इसलिए घर को साफ और सजाकर दीपावली मनाने की परंपरा है.

इससे लक्ष्मी खुश होती हैं और लंबे समय तक घर में रहती हैं और उन्हें धन-धान्य का आशीर्वाद देती हैं. हर साल लोगों को दिवाली का बेसब्री से इंतजार रहता है. जानें इस साल दिवाली कब मनाई जाएगी. लक्ष्मी पूजा का क्या है शुभ मुहूर्त.

वृषभ काल – शाम 05 बजकर उन्चालिस मिनिट से – रात 07 बजकर पैतीस मिनिट तक लक्ष्मी पूजा (निशिता काल समय) – रात 11 उन्चालिस मिनिट से 13 नवंबर 2023, प्रात: 12 बजकर बत्तीस मिनिट तक
सिंह लग्न – प्रात: 12 बजकर दस मिनिट से प्रात: 02 बजकर सताइस मिनिट तक

देखिये इस साल का दिवाली कैलेंडर

( dhanteras 2023)
धनतेरस – 10 नवंबर 2023

(nark chaturthi)
नरक चतुर्दशी – 12 नवंबर 2023

(diwali)
दिवाली – 12 नवंबर 2023

(goravradhn puja)
गोवर्धन पूजा – 14 नवंबर 2023

(bhai duj)
और भाई दूज – 15 नवंबर 2023 को है

ज्यादा जानकारी के लिए जरूर देखन वीडियो न्यूज़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *