dombivali manpada police robery case

आरोपी से 21 लाख का सोना बरामद किया

डोंबिवली । चोर कितना भी शातिर क्यों ना पुलिस (police) की नजर से भाग नहीं सकता, लेकिन चोरों को पकड़ने के लिए पुलिस को क्या क्या पापड बेलने पडता है यह जान कर आप हैरान हो जायेंगे, ऐसा ही मामला डोम्बिवली के मानपाडा पुलिस (manpada police station) स्टेशन में देखने को मिला जहां चोर को पकडने के लिए पुलिस टीम को मजदुर तक बनना पडा तब जा कर आरोपी पुलिस के जाल में फसा और पुलिस उसे उतर प्रदेश के आज़मगढ़ से गिरफ्तार कर मुंबई ले आई – डोंबिवली के मानपाड़ा पुलिस को मिली इस बडी कामयाबी पर देखिये महावीर बडाला की यह विशेष रिपोर्ट

डोम्बिवली के मानपाड़ा पुलिस स्टेशन में ओंकार विलास भटकर ने उनके घर में चोरी होने की शिकायत दर्ज कराई । बताया गया की चोर ने बंद मकान के दरवाजे का ताला तोड़ कर लॉकर से सोने-चांदी के आभूषण चोरी कर फरार हो गया । पुलिस टीम ने इस पर जांच शुरू की। सुरुवाती जांच में पता चला की यह कोई अज्ञात आरोपी है, यानि आरोपी कोई बाहरी है उसके बारे में कोई सबूत या जानकारी यहां मौजूद नहीं है, चोर का पता लगाने वाली टीम ने अथक प्रयास किया । तभी पुलिस को आरोपी के उत्तर प्रदेश के आज़मगढ़ में होने सुराग मिला, तभी पुलिस ने एक विशेष टीम गठित कर उत्तर प्रदेश के आज़मगढ़ रवाना हुई ।

पुलिस ने वहा आरोपी के ठिकाने के बारे में गोपनीय जानकारी हासिल कर पूरी जानकारी प्राप्त की, पुलिस उस रास्ते पर एक ईंट फैक्ट्री पर रुकी और मजदूरों की तरह कपडे पहनकर जाल बिछाया। उसी समय आरोपी राजेश अरविंद राजभर अपनी पल्सर मोटर साइकिल से आता हुआ पुलिस को दिखाई दिया पुलिस टीम ने आरोपी को पता पूछने के बहाने रोका और उसे गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के दौरान उसने अपना अपराध कबूल कर लिया।

सुनील कुराडे सहायक पुलिस आयुक्त, डोंबिवली (dombivali) डिवीजन के मार्गदर्शन में मानपाडा पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक अशोक होनमाने, सुरेश मदाने, राम चोपडे, दत्तात्रय गुंड, सुनील तारामले, अविनाश वनवे, प्रशांत अंधाले, भानुदास काटकर की टीम ने किया पर्दाफास

पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपराध कबूल कर लिया। उसने कल्याण, डोंबिवली और नवी मुंबई के क्षेत्र में 7 अपराध किए हैं। उसके पास से 343.5 ग्राम सोने के आभूषण कीमती 21,26,600/- रूपयो का जप्त किया । आरोपी को 7 नवंबर तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है और आगे की जांच पुलिस कर रही है।

देखिये पूरी खबर – मंगल मीडिया न्यूज़ चैनल पर
https://youtu.be/eDrVh0Pfnuo

By kailash choudhary

Political news, social issues, live reporting, Research, writing, interviewing, live reporting digital media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *