मुंबई () 29 जनवरी को पूरे भारत (राजस्थान को छोड़ कर) में रिलीज हुई हिंदी पिक्चर फिल्म सत्य साईं बाबा को ट्रेड पंडितों ने और फिल्म समीक्षकों ने खूब सराहा हैं।
खास बात यह है कि इस फिल्म में सत्य साईं बाबा के बचपन के दोस्त का रोल मेवाड़ के नाथद्वारा तहसील के बैरण गांव के सरल राणावत ने निभाया है यूं तो राणावत पेशे से युवा निर्देशक हैं जिनके निर्देशन में बनी भव्य फिल्म मसूरी व ऋषिकेश की वादियों में फिल्माई गई हॉरर सस्पेंस * मैरी गोमेज कि डायरी* जल्द ही रिलीज के लिए तैयार हैं
ए वन सीने प्रोडक्शन की इस फिल्म में उन्होंने सत्य साईं बाबा के दोस्त का रोल निभा कर अपनी प्रतिभा का भी लोहा मनवाया है।
सरल के पिता विक्की राणावत सत्य साई बाबा फिल्म के निर्देशक हैं इस फिल्म में अनूप जलोटा ने सत्य साईं बाबा की मुख्य भूमिका है जैकी श्रॉफ इस फिल्म के नायक है। फिल्म में निर्देशक विक्की राणावत ने भी एक पत्रकार की भूमिका निभाई है