साध्वी संयमलता और साध्वी चरितार्थप्रभा का आध्यात्मिक मिलन 

shadhvi sayamlata


मुंबई / डोम्बिवली तेरापंथ (Terapanth Jain Samaj) के साध्वी संयमलता एवं ठाणा 4 और साध्वी चरितार्थप्रभा एवं ठाणा 5 का आध्यात्मिक मिलन उन्हासनगर  के तेरापंथ भवन (Terapanth Bhavan) में हुआ । 

  बदलापुर, अम्बरनाथ, उल्हासनगर, भिवंडी और डोम्बिवली से आये श्रावको ने इस पल के साक्षी बन सके । दोनों सिंगाड़ा का आगामी चातुर्मास डोम्बिवली (Dombivali Chaturmas) और वापी में होने जा रहा है । 


  • कार्यक्रम की मंगल  शुरूआत मुरलीभाई के स्वागत गीत से हुई ।

   साध्वी संयमलता ने मंगल उदबोधन में कहा कि धर्मसंघ में आने के बाद सांसारिक परिवार की याद तक नही आती है उसकी मुख्य वजह साध्वीप्रमुखा कनकप्रभा के विशेष संदेश और आशीर्वाद हमे मिलता रहता है । 

   साध्वी चरितार्थप्रभा ने कहा कि बड़े छोटो को सम्मान दे तो वह घर स्वर्ग बन जायेगा । गुरु के इंगित को जो समझ ले उसको कभी किसी तरह की कमी नही हो सकती । साध्वी मार्धवश्री ने कहा कि आज हर कोई एक दूसरे से कितने दूर है । उसी दूरियों को दूर करने की जरूरत है । अगर शांति चाहिए तो संयम का जीवन जीना का संकल्प करें । साध्वी वैभवयशा ने विचार रखें । 


  • स्वागत गीत सभी साध्वीश्री के द्वारा प्रस्तुत किया गया ।  


उल्हासनगर सभा अध्यक्ष गुलाब भाई ने सभी का स्वागत किया ।  भगवती पटवारी, सभा मंत्री गिरीशभाई, सुनीता बहन, महिला मंडल (Mahila Mandal) संयोजिका किरण कोठारी, सभा अध्यक्ष गणपत हिंगड़,विनोद राठौड़, भिवंडी के महावीर ढ़ेलडिया, राकेश कोठारी ने विचार रखे । कार्यक्रम में सभा मंत्री पारस बडाला, तेयुप अध्यक्ष सुरेश बैद, मधु कोठारी, भेरुलाल पगारिया, मांगीलाल सिंघवी, गौतम सालेचा, मीडिया प्रभारी महावीर बडाला आदि के साथ पदाधिकारी उपस्थित थे । 


  • संचालन सुरेश बैद ने किया ।


#jainsamajmumbai
#mangalmedianews
#latestmumbainews
#hindinews

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *