दुकान में लगी आग से  पत्नी और बेटी  की 
मौके पर मौत
 फैशन ब्युटी दुकान 
#Mangal Media team
  नवी मुंबई – ऐरोली  के सेक्टर  तीन मे प्रवासी अमराराम जणवा चौधरी राजस्थान के पाली जिला के खौङ निवासी  की  दुकान फैशन ब्युटी मे तङके चार बजे अकस्मात आग लगने  से दुकान मे धुआ धुआ हो गया. आग इतनी भयानक थी की परिवार को संभलने का मौक ही नहीं मिला।   हादसे में पत्नी और बेटी की आग से मौके पर मोत हो गयी ।


  हमारे संवाददाता मुकेश हिरावत खारङा ने बताया कि दुकान मे अचानक  आग लगी ।जिसमे पत्नी मन्जु /अमराराम एव पाच वर्षीय पुत्री गायत्री की मोके पर मोत हो गयी । अचानक आगा कैसे लगी यह अभी तक साफ़ नहीं हो पाया है। 
    प्राप्त जानकारी के अनुसार दुकान से धुआँ निकलता देख  आज पास से लोग दौड़ कर आये  . काफी जतन के बाद आग पर  काबू पाया । तब तक देर हो चुकी थी।  मन्जु और गायत्री को फ़ौरन  अस्पताल पहुंचाया ।।  ङाक्टरो ने उन्हे मृत घोषित कर दिया  ।

  • पार्थिव देह  कल पहुचेगा पैतृक गांव खौङ मे

व्यापारीयो ने दुखद घटना को लेकर दुख जताया है।  


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *