राजसमंद = पालीवाल समाज 44 श्रेणी की एक दिवसीय बैठक *दिनांक 23 जून 2019 रविवार को प्रातः 9:30 बजे करधर धाम बड़ा भाणुजा में आयोजित होगी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार यह जनरल बैठक है जिसमें कार्यकारिणी प्रतिनिधि सभा के सदस्य एवं समाजसेवी प्रत्येक गांव से चुने हुए प्रतिनिधि भाग लेंगे ।
यह बैठक समाज में विकास के विभिन्न एजेंडा योजनाओं एवं समाज सुधार के कार्यों को ध्यान में रखते हुए रखी गई है। जिसमें पालीवाल समाज के सभी जागरूक एवं चिंतनशील व्यक्ति इसमें भाग लेंगे।
पूर्व में यह बैठक भेरू नाथ मंदिर सुंदरचा रोड पर स्थापित मंदिर में रखी गई। थी परंतु बारिश एवं मौसम की अनुकूलता को देखते हुए यह बैठक पुनः एक बार बड़ा भाणुजा मैं आयोजित की जा रही है।
बैठक में संबंधित गांव की कोई भी समाज सुधार एवं विकास संबंधी विषय पर समाज द्वारा उचित परामर्श एवं निर्णय लिया जाएगा।
आयोजनकर्ता द्वारा निवेदन किया गया है की समाज में किसी प्रकार की प्रार्थना पत्र देनी है तो आप इसे दिनांक 19 जून 2019 तक समाज के महामंत्री तुलसीराम बागोरा सुंदरचा या शंकरलाल पुरोहित बड़ा भाणुजा अध्यक्ष को प्रार्थना पत्र देवे जिससे आपकी समस्या और समाज सुधार के कार्य को प्रगति दी जा सके।
पालीवाल समाज को आगे बढ़ाने में आप की भूमिका को ध्यान में रखकर उचित निर्णय लिया जा सके।
———————————-
निवेदक : शंकरलाल पुरोहित( बड़ा (भाणुजा )”‘अध्यक्ष “पालीवाल समाज 44 श्रेणी मेवाड़ संस्था राजसमंद