प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लाभार्थी जनसंवाद कार्यक्रम कल अमरूदों का बाग जयपुर में आयोजित होने वाले जनसंवाद कार्यकम को लेकर के ग्राम पंचायत बामन टुकड़ा से 20 जनों का दल बस द्वारा जयपुर के रवाना हुआ।
ग्राम विकास अधिकारी संजय आचार्य, प्रकाश प्रजापती पंचायत मुख्यालय बामन टुकड़ा से बस को रवानगी की इस मौके पर पटवारी शांतिलाल कुमावत पंचायत सहायक राकेश पालीवाल लियाकत हुसैन रविंद्र सिंह शंभूलाल प्रभारी लाल सिंह करेड़ा मनीष दवे बामन टुकड़ा के नेतृत्व में हुकम सिंह अभय सिंह प्रभु लाल कुमावत सोहन सिंह मांगीलाल मीरा कुंवर गुमान सिंह रमेशचंद्र गणेश लाल भील प्रताप भील देवी सिंह मांगीलाल कुमावत रोहित ढोली नारायण लाल मांगीलाल कुमावत सहित अन्य लाभार्थी मौजूद रहै।