राजस्थान के जाने-माने अंतर्राष्ट्रीय फनकार हैं जिन्हें गीत संगीत की दुनिया में जगदीश वैष्णव के नाम से जाना जाता है।

चित्तौड़गढ़ मेवाड़ मुंगाणा के फनकार भजन गायक व कथावाचक जगदीश वैष्णव जी के बारे में यही कहा जा सकता है कि इनके गायन में जो मिठास है,वही मिठास इनके पूरे व्यक्तित्व में भी दिखाई देती है।

मुस्कुराते चेहरे में जो विराट मन बसता है, देवनारायण भगवान कथा शनि महाराज कथा सत्यनारायण कथा नानी बाई मायरा भगवान राम, कृष्ण, गणपति, शिव, मीराबाई,भेरुजी माताजी जैसे देवताओं तथा संतों पर अपनी सरस रूपी वाणी से जब वे गीत की वर्षा करते हैं। वैष्णव की गायकी आज भी जिस तरह लोगों के मन में रची बसी है, आज आपको जन्मदिन के शुभ अवसर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। भगवान श्री चारभुजानाथ जी आपकी सभी मनोकामनाएं पूर्ण करें। आपका जीवन सदैव मंगलमय हो! आपके उज्जवल भविष्य व उत्तम स्वास्थ्य की मंगल कामना करते हैं!!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *