इस समय पूरा देश कोरोना की महामारी से मुकाबला कर रहा है तो वही जनता सरकार के आदेश की पालना करते हुए समपूर्ण लोकडाउन (संचारबन्दी) के कारण घरों में रहने को मजबूर है – इस भयंकर स्थिति के देखते हुए आहोर विधायक छगनसिह राजपुरोहित ग्राम पंचायत अगवरी का आकस्मिक निरीक्षण किया।
विधायक ने ग्रामवासियों से कोरोना से बचाव के लिए हर सम्भव मदद करने का आश्वासन दिया ! कोरोना के बचाव के उपाय के साथ राजपुरोहित ने कहां की घर पर रहे और लोक डाउन का पालन करे किसी भी प्रकार की कोई समस्या हो तो मुझे सूचित करें।
इस मौके पर व्याख्याता मनोहर सिंह बालोत, व्याख्याता हरि सिंह बालोत, जेठाराम गोपाल सिंह शेखर सिंह चारण, बीएलओ वजीर मोहम्मद, दुर्गाराम, कनिष्ठ सहायक सुरेंद्र सिंह बालोत, ग्राम सहायक शेर सिंह बालोत, अशोक कुमार, नरसाराम, मंडल अध्यक्ष आहोर हकमाराम प्रजापत, हरीश कुमावत, भरत सिंह राजपुरोहित, सवाराम देवासी वन कर्मी स्थानीय विद्यालय के शिक्षक गण मौजूद रहे ।
report: harish kumavat